पीपल के ये उपाय आजमाएं, आएगी खुशहाली


By Farhan Khan2023-03-10, 12:22 ISTnaidunia.com

पीपल का वृक्ष

हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को पूजनीय माना जाता है। मान्यता है कि पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का निवास होता है।

भगवान विष्णु

पीपल के वृक्ष में ब्रह्मा जी, ऊपर के भाग में महादेव और तने में भगवान विष्णु को वास होता है।

पूजा

ब्रह्म पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करेगा। उसके सभी कष्ट दूर होंगे।

ज्योतिष उपाय

ऐसे में आइए पीपल के पेड़ से जुड़े कुछ सरल ज्योतिष उपाय के बारे में जानते हैं।

विवाह

यदि शादी में रुकावट आ रही है तो ऐसे में शनिवार के दिन एक लोटे में दूध और थोड़ा-सा तिल डालकर पीपल वृक्ष की जड़ में चढ़ाएं।

जाप

इसके साथ ही ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप भी करें। ये उपाय आपके सारे कष्ट दूर कर देगा।

शनि दशा

शनिवार को स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें। साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 5 परिक्रमा करें। ऐसा करने से शनि की महादशा से मुक्ति मिलती है।

कामना

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में एक लोटे जल में थोड़ा-सा गुड़ और दूध मिलाकर अर्पित करें। साथ ही अपनी कामना कहें। फिर वृक्ष को स्पर्श करते हुए परिक्रमा करें।

कष्टों से छुटाकारा

शनिवार के दिन पीपल वृक्ष को दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ऊँ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से कुंडली से ग्रह दोष दूर होता है।

क्या आप हर वक्त रहते हैं बीमार, जानिए कारण