माता-पिता को भगवान की तरह पूजते हैं इस मूलांक के लोग


By Ayushi Singh03, Feb 2025 05:20 PMnaidunia.com

अंक ज्योतिष शास्त्र की मदद से हम व्यक्ति के भविष्य, व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में आसानी से जान सकते हैं। आइए जानते हैं कि माता-पिता को भगवान की तरह पूजते हैं इस मूलांक के लोग-

मूलांक 1

जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 में हुआ है उन लोगों का मूलांक 1 होता है। साथ ही, 1 सूर्य का नंबर बताया गया है।

होते हैं आज्ञाकारी

इस मूलांक के लोग काफी आज्ञाकारी होते हैं और माता-पिता के कहे अनुसार ही चलते हैं। साथ ही, हर बात को माता-पिता को बताते हैं।

होते हैं कठोर

ये लोग थोड़े हावी और न्यायप्रिय होते हैं। इसी कारण यह लोग कभी-कभी बहुत कठोर हो जाते हैं।

होते हैं मेहनती

इस मूलांक के लोग काफी मेहनती होते हैं। जो काम करते हैं बिल्कुल मेहनत से करते हैं और उसमें सफल भी होते हैं।

करियर

इस मूलांक के लोगों का करियर राजनीति, सरकारी नौकरी और व्यापार के आस-पास होता है।

माता-पिता को हैं पूजते

इस मूलांक के लोग अपने माता-पिता को भगवान की तरह पूजते हैं और उनका काफी सम्मान भी करते हैं।

मूलांक 1 के लोग माता-पिता को भगवान की तरह पूजते हैं । एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

दीपक की लौ तेज होने का क्या मतलब है?