जबलपुर के खंदारी जलप्रपात आने के लिए लोग करते हैं वर्षा का इंतजार


By Dheeraj Bajpai22, Jun 2023 10:39 AMnaidunia.com

वर्षाकाल में दिखती है इसकी सुंदरता

खंदारी झील पानी के अतिरिक्‍त गिरने के कारण बनती है, जो बहुत ही सुंंदर दिखती है।

पर्यटन स्थलों की सूची में विशेष स्‍थान

जबलपुर का यह एक बहुत ही सुंदर जलप्रपात है। यह पर्यटन स्थलों की सूची में सबसे पहले आता है।

पहाड़ों से गिरता पानी लुभाएगा आपको

खंदारी झरना छोटा है पर यहां पहाड़ों से पानी गिरता है, जो देखने में बहुत अच्छा लगता है।

यह स्‍थान हरियाली से भरपूर

आप शांति और सुकून में समय बिताना पसंद करते हैं तो यह जगह आपके लिए ही है। पिकनिक मना सकते हैं।

ऐसे ले सकते हैं चलने का आनंद

आप कार को सड़क के किनारे खड़ी करें और झरने तक पैदल जाएं। आपको कच्ची सड़क पर भी चलना होगा।

झरने तक जाने पर प्रतिबंध भी

वर्ष 2019 में खंदारी के पास कुंड में युवक डूबा था जिससे इस झरने तक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सावधान रहें, लापरवाही पड़ेगी भारी

यहां वर्षा में बहुत फिसलन होती है। दोस्तों और परिवार के साथ जाएं तो सजगता संग पिकनिक और झरने का आनंद लें।

जान लें पार्किंग और अन्‍य शुल्क

झरने में प्रवेश शुल्क 20 रुपये प्रति व्यक्ति है। इनडोर गतिविधियों के लिए भी अलग से शुल्क लिया जाता है।

ऐसे पहुंच सकते हैं खंडारी झील

जबलपुर के डुमना नेचर रिजर्व में खंडारी झील है। जबलपुर रेल, सड़क मार्ग से अच्‍छी तरह से जुड़ा है।

पार्टनर के साथ दिल्ली में घूमने की रोमांटिक जगहें