प्यार का इजहार करने से डरते हैं इस मूलांक लोग


By Arbaaj24, Feb 2025 04:48 PMnaidunia.com

आमतौर आपने देखा होगा की कुछ लोग प्यार का इजहार करने से डरते हैं। ऐसे लोग एक खास मूलांक के होते हैं। आइए इन लोगों का मूलांक जानते हैं।

अंक शास्त्र

व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म पर निर्भर करता है। अंक शास्त्र के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है।

प्याज का इजहार करने से डरते हैं इस मूलांक

हमारे बीच कई ऐसे लोग होते हैं, तो किसी से प्यार तो दिल से करते हैं, लेकिन जब इजहार करने की बात आती है, तो काफी डरते हैं।

मूलांक 2 के जातक

अंक शास्त्र के अनुसार, प्याज का इजहार करने से मूलांक 2 के जातक डरते हैं। इस मूलांक के ज्यादातर लोग प्याज का इजहार करने से काफी डरते हैं।

मूलांक 2 वालों की जन्मतिथि

प्याज का इजहार करने वाले लोग महीने की कुछ खास तिथियों पर ही जन्म लेते हैं। अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 वालों का जन्म महीने की 2, 11, 20, या 29 तारीख को होता है।

खुलकर बोलने में असहज

इस मूलांक के लोग प्यार में ही नहीं बल्कि हर बात को खुलकर बोलने में असहज महसूस करते हैं। इनका स्वभाव शर्मिला होता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

मूलांक 2 वाले लोग प्यार का इजहार करने से डरते हैं। धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

घर में गिरगिट का आना क्या संकेत देता है?