नाभि में इत्र लगाने से चमक सकती है किस्मत


By Mukesh Vishwakarma17, Dec 2022 12:50 PMnaidunia.com

दूर होगी पैसे की तंगी

अगर धन संबंधित परेशानी है तो नाभि में गुलाब के इत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है। इत्र शुद्ध होना चाहिए।

कोई भी कार्य करने से पहले लगाएं

अगर कोई महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहे हैं, उसके पहले नाभि पर इत्र लगाकर जाएं। आपका काम बेहतर होगा।

मिलेगा सम्मान

समाज में आपको इज्जत हासिल करनी है तो नाभि में मोगरे के इत्र का इस्तेमाल करना होगा।

ऐसे करें इस्तेमाल

इत्र को पहले भगवान के सामने रखें और पूजा पाठ करने के बाद इत्र को नाभि पर लगाएं।

नियंत्रित रहता है मन

इत्र के प्रयोग से दिमाग शांत रहता है और बुरे विचार नहीं आते हैं। क्रोध भी नियंत्रण में रहता है।

Tulsi Upay: तुलसी की सूखी पत्ती के ये उपाय बनाएंगे हर बिगड़े काम