सोने के तरीके से पता चलता है आपका स्वभाव


By Sahil25, Jul 2024 01:03 PMnaidunia.com

सोने का तरीका

रात को सभी अलग-अलग पोस्चर में सोते हैं। ज्यादातर लोग गहरी नींद में एक ही पोजिशन में पूरी रात सोते हैं। सवाल खड़ा होता है कि सोने के तरीके से क्या पता चलता है।

स्वभाव का चलता है पता

शायद आपको हैरानी होगी कि सोने की पोजिशन से व्यक्ति के स्वभाव और व्यवहार की जानकारी मिलती है। आप अपना या किसी और का व्यवहार सोने की पोजिशन से पता लगा सकते हैं।

सावधान मुद्रा में सोना

पीठ के बल लेटकर सीधे यानी सावधान मुद्रा में सोने वाले लोग व्यवस्थित रहते हैं। ऐसे लोग खुद से ज्यादा अपेक्षाएं करते हैं और दूसरों की बातों को गंभीरता से लेते हैं।

एक तरफ करवट लेकर सोना

रात को एक तरफ करवट लेकर सोने वाले लोग भरोसेमंद होते हैं। इनकी इस खाशियत का लोग फायदा उठाकर इन्हें धोखा भी दे देते हैं।

पेट के बल सोना

ऐसा माना जाता है कि पेट के बल सोने वाले लोग खुशमिजाज और खुले विचारों के होते हैं। ऐसे लोग रिस्क लेने से डरते नहीं हैं और उन्हें फ्री रहना काफी अच्छा लगता है।

हाथ-पैर फैलाकर सोना

सोते समय हाथ-पैर फैलाकर रखने वाले लोग वफादार होते हैं। रिश्तों और दोस्ती को ऐसे लोग काफी अहमियत देते हैं। इतना ही नहीं, ये दूसरों की समस्या का समाधान निकालने की कोशिश भी करते हैं।

सिर के पीछे दोनों हाथ लगाकर सोना

माना जाता है कि सिर के पीछे दोनों हाथ लगाकर सोने वालो लोग बेफिक्रे होते हैं। ऐसे लोग गलती से भी किसी के बारे में बुरा नहीं सोचते हैं।

तकिए को गले लगाकर सोना

कुछ लोग तकिए को गले से लगाकर सोते हैं। माना जाता है कि ऐसे लोग प्रेम से भरे होते हैं। ये जिंदगी में रिश्तों को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं।

यहां हमने जाना कि सोने के तरीके से किसी का स्वभाव कैसे पता चलता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आज से 5 राशियों पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, बनेगा गुरु मंगल योग