गुल्लक इस दिशा में रखें, बन जाएंगे अमीर


By Arbaaj06, Mar 2024 12:38 PMnaidunia.com

घर में गुल्लक

आमतौर पर सभी लोग घर में गुल्लक पैसों को इकट्ठा करने के लिए करते है, जोकि अच्छा भी माना जाता है। गुल्लक घर में रखना चाहिए।

वास्तु शास्त्र

घर में किसी भी चीज को स्थापित वास्तु शास्त्र के अनुसार ही कारण चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में गुल्लक रखना शुभ माना जाता है।

सही दिशा का चयन करें

घर में गुल्लक रखने का तभी फायदा है जब आप मुख्य रूप से दिशा का ध्यान रखें। सही दिशा में गुल्लक रखने से आप अमीर बन सकते है।

उत्तर दिशा में रखें गुल्लक

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गुल्लक को उत्तर दिशा में रखना शुभ और फलदायी माना जाता है। इस दिशा में रखने से किस्मत चमक जाती है।

बन जाएंगे अमीर

यदि आप घर की उत्तर दिशा में गुल्लक को रखते है, तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि वास्तु के अनुसार यह दिशा शुभ होती है।

लक्ष्य की प्राप्ति

गुल्लक में इंसान एक लक्ष्य को लेकर पैसों जमा करता है कि मुझे इतने महीने में इतने पैसे जमा करने है। उत्तर दिशा में गुल्लक रखने से लक्ष्य की भी प्राप्ति हो जाती है।

धन कुबेर की दिशा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा धन कुबेर की मानी जाती है इसलिए इस दिशा में गुल्लक रखने का व्यक्ति को फायदा मिलता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

गुल्लक को हमेशा उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

परियों जैसी खूबसूरत होती हैं इन तारीखों में जन्मी कन्या