चावल और कपूर से अमावस्या पर करें 1 महाउपाय, पितृ दोष होगा शांत


By Sahil30, Sep 2024 11:13 AMnaidunia.com

अमावस्या पर करें उपाय

नवरात्रि के पहले पड़ने वाली अमावस्या पर पितृ दोष के लिए खास उपाय किया जाता है। इस बार यह उपाय आप 2 अक्टूबर को अमावस्या के दिन कर सकते हैं।

पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ दोष शांत करने के लिए अमावस्या के दिन उपाय करने चाहिए। इससे पितरों की नाराजगी भी दूर हो जाती है।

चावल और कपूर का उपाय

अमावस्या के दिन चावल की कटोरी में 1 कपूर का टुकड़ा रख दें। इसके बाद पितरों का ध्यान करके कपूर को जला दें।

मेन गेट के पास रख दें कटोरी

कपूर जलाने के बाद चावल की कटोरी को मेन गेट के पास रख दें। इससे घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।

कपूर जलाने के बाद चावल हटा दें

कपूर का टुकड़ा सही से जलने के बाद चावल को कटोरी से अलग कर दें। इसके बाद किसी पेड़ के नीचे चावल को रख आएं।

पक्षियों को खिलाएं चावल

चावल के दाने पेड़ के नीचे पक्षियों को खाने के लिए रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से पितृ दोष का प्रभाव कम हो जाता है।

पितृ नहीं देंगे कष्ट

चावल और कपूर का उपाय अपनाने से पितृ कष्ट नहीं देंगे। बशर्ते इस उपाय को सही विधि से करना होगा और अमावस्या के दिन ही करें।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी पुराण और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि करना संभव नहीं है।

यहां हमने जाना कि पितृ दोष दूर करने के लिए अमावस्या पर क्या उपाय करने चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बाथरूम में भरी बाल्टी रखने से क्या होता है?