पितृपक्ष में गलती से भी न खाएं ऐसी सब्जियां, पूर्वज हो सकते हैं नाराज


By Sahil23, Sep 2023 08:36 PMnaidunia.com

पितृपक्ष

ज्योतिष के मुताबिक, पितृपक्ष 16 दिनों तक चलते हैं। इस बार पितृपक्ष 29 सितंबर से 14 अक्टूबर 2023 तक रहेगा। इस दौरान श्राद्ध भी किया जाता है।

पूर्वज करते हैं भोजन ग्रहण

धार्मिक मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पूर्वज किसी न किसी रूप में आकर भोजन ग्रहण करते हैं। इस वजह से पूर्वजों के श्राद्ध के दिन स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं।

पितृपक्ष में बरतें सावधानियां

आज बात कर रहे हैं कि पितृपक्ष के दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो पितृ आपसे नाराज भी हो सकते हैं।

वर्जित सब्जियां

ज्योतिष में उल्लेख है कि पितृपक्ष में कुछ विशेष सब्जियों को खाने की मनाही होती है। दरअसल, इन फूड्स को सात्विक आहार नहीं माना जाता है।

तामसिक भोजन न खाएं

पितृपक्ष में लहसुन, प्याज, शराब, मांसाहार और तामसिक भोजन नहीं खाना चाहिए। मान्यता है कि इस तरह का भोजन खाने से श्राद्ध के कार्य में बाधा पैदा हो सकती है।

जमीन के अंदर वाली सब्जियां

पितृपक्ष के 16 दिनों के दौरान जमीन के अंदर होने वाली सब्जियों को खाने की भी मनाही होती है। उदाहरण के तौर पर समझें तो इसमें आलू जैसी सब्जियां शामिल है।

पितरों को न चढ़ाएं ये सब्जियां

ऐसा कहा जाता है कि आलू, अरबी, मूली, लहसुन और प्याज जैसी सब्जियों से तैयार खाने को पितरों को नहीं चढ़ाया जाता है। इसके अलावा, इन चीजों से तैयार खाना ब्राह्मण को भी न खिलाएं।

चने और मसूर की दाल

पितृपक्ष में चने और मसूर की दाल का सेवन करने की भी मनाही होती है। इन दालों को किसी भी रूप में खाने से बचना ही सही होता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नहाने के पानी में मिला दें बस 2 चीजें, शुक्र दोष से मिलेगा छुटकारा