पितृ पक्ष 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस दिन की शुरुआत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होती है।
पितृ पक्ष का समापन 14 अक्टूबर को होगा, यह 15 दिनों तक चलने वाला है। इसका काफी ज्यादा महत्व होता है।
पितृ पक्ष में पिंड दान, तर्पण और श्राद्ध कर्म का कार्य किया जाता है, जिससे पितरों का आशीर्वाद अच्छे से मिलता है।
ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष की इस अवधि में पितर अपने परिवारजनों से मिलने धरती लोक पर आते हैं। आइए जानते हैं कि शाम को क्या करना चाहिए।
पितृ पक्ष की हर शाम 15 दिनों तक शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। ऐसा करने से पितृ दोष से जल्द ही मुक्ति मिल जाती है।
पितृ पक्ष की हर शाम 15 दिनों तक शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। ऐसा करने से पितृ दोष से जल्द ही मुक्ति मिल जाती है।
पितृ पक्ष में रोजाना हर शाम को चावल की कटोरी में बेलपत्र और दूर्वा बांधकर पानी के घड़े के पास रख दें और फिर उसे शिवलिंग पर चढा दें।
पितृ पक्ष में प्रतिदिन हर शाम को पीपल के पेड़ पर कच्चे दूध के साथ जल चढ़ाएं और उसके आगे दीपक जलाएं।
पितृ पक्ष में हर रोज शाम को घर की सफाई करें और गंगाजल से घर को स्वच्छ करें, उसके बाद घर के मुख्य द्वार पर दिया जलाएं।