हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है। इस दौरान पितृ पूजा तर्पण और पिंड दान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं कि पितरों की तस्वीर घर की किस दिशा में लगाना चाहिए-
पितरों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा की ओर लगानी चाहिए। उनका मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा को यमदेव की दिशा मानी गई है। ऐसा करने से घर में शांति बनी रहती है।
पितरों की तस्वीर ड्राइंग रूम या बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए। इसका असर घर-परिवार के लोगों पर पड़ता है और इससे अशांति का माहौल बना रहता है।
कभी-भी जिंदा इंसान की फोटो पूर्वजों की तस्वीरों के बगल में नहीं लगानी चाहिए। इससे व्यक्ति की आयु कम होती है और जीवन पर बुरा असर पड़ता है।
पितरों की तस्वीर बेडरूम में लगाने से वैवाहिक जीवन पर असर पड़ता है और इससे कलेश भी पैदा होते हैं।
ऐसा माना जाता है कि पितरों की तस्वीर पूर्व दिशा में लगाने से परिवार के ऊपर संकट आता है। इससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
पितरों की तस्वीर घर की दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM