सिर्फ 500 रुपये में दोस्तों के साथ घूमें दिल्ली की ये जगहें


By Prakhar Pandey28, Sep 2023 08:09 AMnaidunia.com

घूमना-टहलना

घूमना-टहलना लोगों के जीवन का अहम हिस्सा होता है। आद हम आपको बताएंगे दिल्ली में सिर्फ 500 रुपये में दोस्तों के साथ घूमने जाने वाली जगहों के बारे में।

कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस भी यारों दोस्तों के साथ फ्री में घूमने के लिए सबसे बेस्ट प्लेस माना जाता है। सीपी भी रात के समय में घूमने के लिए एक बेहतरीन लोकेशन है।

इंडिया गेट

इंडिया गेट भी भारत के धरोहरों में शामिल हैं। इंडिया गेट भी आप फ्री में अपने दिल्ली के दोस्तों के साथ घूमने जा सकते है।

दिल्ली हाट 

दिल्ली हाट में स्थित एक पेड प्रवेश द्वार है। इस बाजार में फूड प्लाजा और शिल्प बाजार है। कम बजट में दोस्तों के साथ घूमने के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है।

हौज खास विलेज

हौज खास विलेज भी दीर्घाओं, स्वतंत्र फैशन बुटीक और पुरानी बॉलीवुड पोस्टर दुकानों का विविध मिश्रण हैं। यह भी घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है।

गार्डन ऑफ 5 सेंसेज

गार्डन ऑफ 5 सेंसेज एक बेहद खूबसूरत जगह है। कम बजट में और सस्ते टिकट में घूमने के लिए यह भी एक अच्छा ऑप्शन होता है।

कुतुब मीनार

कुतुब मीनार भी सिर्फ 500 रुपए के अंदर घूमने-टहलने के लिए एक बेहतरीन स्थान है। यहां जाकर आप मिनारों के साथ फोटोग्राफी कर सकते हैं।

लाल किला

लाल किला का टिकट भी सस्ता हैं और दिल्ली में घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। अगर आप अपने दोस्तों के साथ दिल्ली में कम बजट में घूमना प्लान कर रहे हैं तो यह स्टोरी आपके काम आ सकती है।

ट्रेवल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भारत की ये खूबसूरत जगहें विदेशों को देती हैं टक्कर