Indore में गर्मी में घूमने वाली जगहें


By Ritesh Mishra27, May 2025 04:27 PMnaidunia.com

इंदौर जिसे देश का सबसे साफ शहर का खिताब अक्सर मिलता रहा है। यह शहर अपनी खूबसूरती और सफाई के लिए जाना जाता है।

इंदौर में घूमने की जगह

अगर आप यहां गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां का एक बार दीदार जरूर करना चाहिए।

हत्यारी खोह घूमिए

गर्मी में घूमने के लिए आप इंदौर के हत्यारी खोह घूमने जा सकते हैं। यह जगह फोटोग्राफी के शौकीनों के बेस्ट प्लेस है। यहां के ठंडी फुहारें और हरियाली गर्मी में राहत देती हैं।

मोहाड़ी फॉल्स घूमिए

गर्मियों में घूमने के लिए आप मोहाड़ी फॉल्स जा सकते हैं। यहां आप अपने परिवार के साथ पिकनिक प्लान कर सकते हैं। यहां का सौंदर्य मन को मोहक है।

अटल बिहारी वाजपेयी क्षेत्रीय उद्यान घूमिए

80 एकड़ में फैला यह पार्क झील, बोटिंग, म्यूजिकल फाउंटेन और मिनी क्रूज जैसी फैसिलिटी के लिए जाना जाता है। यहां पर्यटकों का सैलाब हमेशा ही देखने को मिलता है।

रालामंडल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी घूमिए

यह जगह ट्रेकिंग के दिवानों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आप साइक्लिंग और कई तरह के वन्यजीवों को देख सकते हैं।

राजवाड़ा घूमिए

गर्मियों में आप इंदौर के राजवाड़ा घूमने जा सकते हैं। यह ऐतिहासिक महल होलकर वंश की विरासत को दर्शाता है और इसकी खूबसूरती देखने लायक है।

Indore में गर्मी में घूमने वाली जगहें। इसी तरह की ट्रैवलिंग की खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Delhi-NCR में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये वाटर पार्क