सितंबर में ये बड़े ग्रह-गोचर से चमक जाएगी किस्मत


By Ayushi Singh30, Aug 2024 12:17 PMnaidunia.com

तीन बड़े गोचर सितंबर माह में होने वाले हैं, जिसके कारण कई राशियों को लाभ और हानि का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि सितंबर में ये बड़े ग्रह-गोचर से चमक जाएगी किस्मत

सूर्य गोचर

ग्रहों को राजा हर महीने राशि में गोचर करते हैं। सूर्य गोचर सोमवार यानी 16 सितंबर 2024 को होगा। ये कनया राशि में प्रवेश करेंगे और वहां 17 अक्टूबर तक रहेंगे।

शुक्र ग्रह

इस समय शुक्र कन्या राशि में विराजमान है। 18 सितंबर 2024 को शुक्र ग्रह तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इससे तुला राशि की आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है।

बुध ग्रह

बुध ग्रह किसी भी राशि में 21 दिन तक रहते हैं। इस समय बुध कर्क राशि में विराजमान है और 4 सितंबर 2024 को सिंह राशि में गोचर करेंगे।

तीन बड़े गोचर

तीन बड़े गोचर सितंबर माह में होने वाले हैं। ये बड़े गोचर होने से कई राशि के लोगों को लाभ हो सकता है और उनकी किस्मत चमक सकती है।

किन राशियों को होगा लाभ

तीन बड़े गोचर सितंबर माह में होने वाले हैं, जिससे मेष राशि, सिंह राशि और कन्या राशि को लाभ हो सकता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

सितंबर में ये बड़े ग्रह-गोचर से किस्मत चमक जाएगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

कुबेर की पूजा करते समय ये उपाय करें, धन से भर जाएगी तिजोरी