घर में लगाएं ये गुलाबी फूल, बदल जाएगी किस्मत


By Ekta Sharma2023-03-16, 18:30 ISTnaidunia.com

फूलों का महत्व

फेंगशुई में फूलों को घर के वातावरण को अच्छा करने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है। अगर वह ताजे हैं, तो यह और भी अच्छा रहता है।

ताजे फूल

घर के हर कमरे में ताजे फूल रखना सभी के लिए अच्छा माना जाता है। फूलों को रखने के साथ इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके बासी होने या मुरझाने के बाद कमरे से अवश्य ही हटा दें।

मुरझाए फूल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मुरझाए हुए फूल बीमारी और दुर्भाग्य के प्रतीक होते हैं, इसलिए घर में कभी भी सूखे हुए फूल नहीं रखना चाहिए।

पियोनिया का फूल

चीन में पियोनिया का फूल चमकीले रंग का बेहद खूबसूरत होता है, इसलिए उसे फूलों का राजा कहा जाता है, यह वहां पर शुभता का प्रतीक है।

चमत्कारी है पियोनिया फूल

मान्यता भी है कि घर में पियोनिया का फूल है तो इसका मतलब है कि घर में शादी के लायक कन्याएं हैं। असली पियोनिया का फूल न मिलने की स्थिति में इस फूल की पेंटिंग लगानी चाहिए।

इस दिशा में रखें

यदि आपके घर में कोई शादी के लायक लड़की है, तो घर में दक्षिण पश्चिम कोने में इन फूलों का रखना शुभ होगा।

परिवार में बढ़ेगा प्यार

ऐसा करने से जल्द ही लड़की का विवाह तय हो जाता है। रेशमी फूलों के गुलदस्ते को दक्षिण पूर्व दिशा में रखने से परिवार में आपसी प्यार बढ़ता है।

इन 5 फलों को फ्रिज में रखने से नष्ट हो जाते हैं पोषक तत्व