आरसीबी से बाहर होते ही ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी


By Shivansh Shekhar23, Feb 2024 12:02 PMnaidunia.com

आरसीबी के लिए अनलकी

आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आरसीबी के लिए खेले लेकिन ट्रॉफी नहीं जीते। लेकिन, जैसे ही वो आरसीबी से बाहर हुए उनके नाम ट्रॉफी आ गई।

युवराज सिंह

युवराज सिंह आईपीएल में कई अलग अलग टीमों के लिए खेले हैं। साल 2014 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 14 करोड़ में खरीदा। लेकिन, अगले सीजन रिलीज कर दिया।

जीते ट्रॉफी

आरसीबी छोड़ने के दो साल बाद युवराज सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। खास बात ये रही कि सामने वाली टीम आरसीबी थी।

पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। उन्हें 2018 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने लिया था। पार्थिव को 2020 सीजन में बेंच पर रखा गया।

मुंबई इंडियंस में जीत

पार्थिव पटेल ने आरसीबी छोड़ने के बाद दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। वो 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस की टीम में थे, उन्होंने उनके साथ 2 ट्रॉफी जीती।

जैक कैलिस

जैक कैलिस ने अपना आईपीएल करियर आरसीबी के साथ शुरू किया था और उनके साथ तीन साल रहे। कैलिस ने 2009 फाइनल खेला था, लेकिन हार गए।

केकेआर के साथ

जैक कैलिस 2011 से केकेआर के साथ जुड़े और उनके साथ चार साल तक खेला। आरसीबी को छोड़ने के दो साल बाद ही केकेआर के लिए उन्होंने ट्रॉफी जीती।

मोईन अली

मोईन अली को 2018 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने अपनी टीम में लिया। तीन साल वो आरसीबी में रहे। फिर 2021 में सीएसके में आते ही उनकी टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीती।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन शॉट्स के ब्रांड एंबेसडर हैं ये खिलाड़ी