बिना कोई शतक लगाए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी


By Shivansh Shekhar15, Jul 2024 10:49 AMnaidunia.com

बिना शतक अधिक रन

इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होनें बिना शतक जड़े ही सबसे ज्यादा रन बना डाला। आइए उनके बारे में जानते हैं।

मिस्बाह-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व महान खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक ने उन खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने 161 मैच में 5122 रन बना दिए हैं। उनका ये रिकॉर्ड काफी कमाल का है।

वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वासिम अकरम ने भी इस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा रखा है उन्होंने 356 मैच में 3717 रन बनाए हैं।

मोईन खान

मोईन खान भी पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके हैं उन्होंने 219 मैच में 3266 रन बना दिए हैं जो अपने आप में एक मिसाल है।

हीथ हिल्टन स्ट्रीक

जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी हीथ हिल्टन स्ट्रीक ने 189 मैच में 2429 रन बनाए हैं। वो अपनी टीम के महान खिलाड़ियों में से एक थे।

एंड्र्यू जोन्स

एंड्र्यू जोन्स न्यूजीलैंड के एक स्टार खिलाड़ी थे। उन्होंने उन्होंने 87 मैच में 2784 रन बना दिए जिसे तोड़ पाना इतना आसान नहीं होगा।

गाई व्हिटल

गाई व्हिटल जिम्बाब्वे के महान प्लेयर में से एक थे। उन्होंने अपने करियर में 147 मैच खेले जिसमें कुल 2705 रन बनाए थे।

रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं उन्होंने कुल 177 मैचों में 2560 रनों का रिकॉर्ड बनाया है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

T20 World Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज