IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी


By Ritesh Mishra23, Apr 2025 02:35 PMnaidunia.com

दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का इन दिनों फैंस जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। आज हम इस लेख के जरिए आप इस लीग में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

विराट कोहली

इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है। विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 260 मैच में टोटल 116 कैच लिए हैं।

सुरेश रैना

इस लिस्ट में दूसरा नाम सुरेश रैना का है। उन्होंने अब तक कुल 205 मैचों में 109 कैच पकड़े हैं।

रविंद्र जडेजा

इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का है। जिन्होंने अब तक 248 मैचों में 106 कैच लपके हैं।

कीरोन पोलार्ड

इस लिस्ट में चौथा नाम कीरोन पोलार्ड का है। इन्होंने आईपीएल के 189 मैचों में टोटल 103 कैच लिए हैं।

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में पांचवा नाम रोहित शर्मा का है। इन्होंने 264 मैच खेलते हुए 101 कैचें अब तक पकड़ी है।

शिखर धवन

इस लिस्ट में छठे नंबर पर शिखर धवन का नाम है, इन्होंने 222 मैच खेलते हुए 99 कैच लपके हैं।

IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी। इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

ये हैं IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 5 खिलाड़ी