By Prakhar Pandey2023-05-13, 12:39 ISTnaidunia.com
जितेंद्र कुमार
टीवीएफ की वीडियो में नजर आने वाले जितेंद्र कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाते हैं। प्राइम पर मौजूद पंचायत शो से जितेंद्र काफी पॉपुलर हुए थें।
जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। लेकिन 2020 में प्राइम पर आई पाताल लोक से जयदीप फैंस के बीच में काफी फेमस हुए। पाताल लोक में एक्टर ने इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया है
दिव्येंदु शर्मा
दिव्येंदु को मिर्जापुर वेब सीरीज से काफी प्रसिद्धि मिली। प्राइम वीडियो पर मौजूद इस वेब शो में दिव्येंदु ने बाहुबली के बेटे का किरदार निभाया था। जो कि लोगों को काफी पसंद आया था।
श्रिया पिलगांवकर
श्रेया इस समय एक OTT स्टार बन चुकी हैं। श्रेया कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं, इसके अलावा मिर्जापुर में भी एक्ट्रेस ने स्वीटी का किरदार निभाया था जो कि फैंस को काफी पसंद आया था।
विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी के करियर में भी ओटीटी का खासा योगदान हैं। मिर्जापुर वेब शो में विक्रांत के ब्बलू पंडित वाले किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था।
प्रतीक गांधी
प्रतीक गांधी इस समय OTT की दुनिया का जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। प्रतीक कई वेब शोज में नजर आ चुके हैं, स्कैम 1992 से प्रतीक कॉफी पॉपुलर हुए थे।
शेफाली शाह
शेफाली शाह लगभग 28 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, एक्ट्रेस को उनके कई प्रोजेक्ट्स के लिए जाता हैं। दिल्ली क्राइम नाम की वेब सीरीज से भी एक्ट्रेस खासी प्रसिद्धि मिली थी।
रसिका दुग्गल
2007 से इंडस्ट्री में सक्रिय रसिका दुग्गल को मिर्जापुर वेब शो से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी। रसिका अब तक 10 से ज्यादा वेब शोज में काम कर चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
खत्म हो जाएगा डायबिटीज, इन आयुर्वेदिक चूर्ण का करें सेवन