क्या आप जानते हैं कि जिन आलू के छिलकों को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं, ये हमारे बालों के लिए किसी जादू से कम नहीं? आलू के छिलकों में ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो बालों को घना, मजबूत और चमकदार बनाते हैं। आइए जानें आलू के छिलकों का बालों पर इस्तेमाल के तरीके और फायदे।
आलू के छिलकों में मौजूद न्यूट्रिएंट्स स्कैल्प को नरिश करते हैं, जिससे बालों की जड़ों को स्ट्रांग करता है और इससे हेयर फॉल की दिक्कत कम होती है।
आलू के छिलकों को पानी में उबालकर इसे ठंडा करके इसमें एलोवेरा, कोकोनट ऑयल और शहद मिक्स करके इसका पेस्ट बनाएं। इसे 20 से 30 मिनट के लिए बालों में लगाकर हेयर वॉश करें।
जिन लोगों के बाल टाइम से पहले सफेद हो जाते हैं, उनके लिए आलू के छिलकों का मास्क बहुत फायदेमंद होता है। इससे बाल नेचुरली काले होते हैं।
आलू के छिलकों से बना हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बाल सिल्की रहते हैं। इससे बाल पहले से ज्यादा हेल्दी और शाइनी होते हैं।
आलू के छिलकों में मौजूद आयरन और विटामिन बी से बालों की ग्रोथ तेज होती है, जिससे हेयर फॉल जैसी प्रॉब्लम्स से बचाव होता है।
अगर आपके बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं और स्कैल्प में डैंड्रफ की दिक्कत ज्यादा होती है, तो आलू के छिलकों के इस्तेमाल से बाल डीपली क्लीन हो सकते हैं।
अब केमिकल प्रोडक्ट्स के बजाय आलू के छिलकों से बने इस नेचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें और अपने बालों को घना और चमकदार बनाएं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।