पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा उज्जैन में


By Prashant Pandey03, Apr 2023 01:58 PMnaidunia.com

बड़नगर रोड पर कथा का आयोजन

महाकाल की नगरी उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा श्री शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे। बड़नगर रोड पर कथा का आयोजन किया जा रहा है।

यहां नो व्हीकल जोन

उज्जैन में शिप्रा की छोटी रपट, भूखी माता तथा शंकराचार्य चौराहा से कथा स्थल तक नो व्हीकल जोन घोषित किया है।

कथा स्थल पहुंचने 2 किमी पैदल चलना होगा

उज्जैन में कथा स्थल तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 2 किमी पैदल चलना होगा, यहां देशभर से 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है।

पंडित मिश्रा ने लिया महाकाल का आशीर्वाद

उज्जैन में कथा शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को पंडित प्रदीप मिश्रा ने महाकाल के दर्शन कर अभिषेक-पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया।

महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक

उज्जैन में श्री शिवमहापुराण कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर गर्भगृह में 3 से 10 अप्रैल तक प्रवेश बंद कर दिया गया है।

नहीं होगा रुद्राक्ष वितरण

सीहोर में रुद्राक्ष वितरण के दौरान हुई अव्यवस्थाओं को देखते हुए उज्जैन की कथा में रुद्राक्ष वितरण नहीं किया जाएगा।

साल 2025 तक इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनि देव