2019 से इंडस्ट्री में सक्रिय प्रतुनन अपनी हॉटनेस से आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के खूबसूरत वेस्टर्न लुक्स।
ब्लैक कलर की फ्रंट कट डीप नेक लेंथ ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। गले में नेकलेस पहने और बन हेयर स्टाइल में डीवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सिल्वर कलर की क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में एक्ट्रेस बेहद कातिल अंदाज में नजर आ रही हैं। बाल खोले हुए डीवा काफी कातिलाना अंदाज में देखी जा सकती हैं।
व्हाइट कलर की कट आउट ड्रेस मिनी ड्रेस में डीवा बेहद स्टनिंग लग रही हैं। प्रतुनन ने कानों में इयररिंग्स और फेस पर शटल मेकअप किया हुआ हैं।
ब्लैक कलर की मिनी हॉल्टर नेक ड्रेस में सिर पर क्राउन लगाए हुए प्रतुनन बेहद हॉट लग रही हैं। डीवा ने हाथों में बैंगल्स पहना हुआ हैं।
रेड कलर की वन शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस में डीवा कयामत ढाती नजर आ रही हैं। ओपन हेयर स्टाइल में शटल मेकअप लगाए हुए बेहद स्लेइंग लग रही हैं।
प्रतुनन ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस में पोज देती हुई बेहद बोल्ड अंदाज में देखी जा सकती हैं। लेंथ गाउन में शटल मेकअप किए हुए और ओपन हेयर स्टाइल में डीवा बेहद कातिल लग रही हैं।
प्रतुनन एक फैशनिस्टा हैं, एक्ट्रेस पिंक कलर की मिनी ड्रेस में मेसी हेयर स्टाइल में बेहद प्रिटी लग रही हैं।