Pravasi Bharatiya Sammelan: इंदौर की खूबसूरती को लगे चार चांद


By Prashant Pandey07, Jan 2023 06:47 PMnaidunia.com

मां अहिल्या नगरी में

इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन से शहर को चार चांद लग गए हैं। मां अहिल्या की नगरी में मेहमानों का भव्य स्वागत हुआ।

इंदौर का दिल राजवाड़ा

इंदौर के दिल राजवाड़ा में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। राजवाड़ा के चारों ओर गोपाल मंदिर से सराफा तक लाइटिंग और सजावट की गई है।

जगमगाई छत्रियां

इंदौर शहर में होलकरकालीन छत्रियों को भी विशेष लाइट से सजाया गया है।

स्वच्छता की दहाड़

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में वेस्ट मटेरियल से बना बाघ एलआइजी चौराहे पर स्वच्छता की दहाड़ लगा रहा है।

मां अहिल्या का आशीर्वाद

इंदौर एयरपोर्ट के पास लगी मां अहिल्या की मूर्ति लगाई गई है, जो यहां आने वाले मेहमानों को आशीर्वाद दे रही हैं।

रोशन हुआ गांधी हाल

इंदौर शहर में गांधी हाल को भी आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है।

शिवाजी महाराज का किला

इंदौर में एबी रोड पर शिवाजी महाराज का किले को विशेष रूप दिया गया है, यहां भव्य भगवा ध्वज लगाया गया है।

जगमग हुआ रीगल

इंदौर शहर में गांधी प्रतिमा यानी रीगल चौराहे के आस-पास लाइटिंग की गई है।

Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: स्वागत है....आप इंदौर में हैं