इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन से शहर को चार चांद लग गए हैं। मां अहिल्या की नगरी में मेहमानों का भव्य स्वागत हुआ।
इंदौर के दिल राजवाड़ा में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। राजवाड़ा के चारों ओर गोपाल मंदिर से सराफा तक लाइटिंग और सजावट की गई है।
इंदौर शहर में होलकरकालीन छत्रियों को भी विशेष लाइट से सजाया गया है।
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में वेस्ट मटेरियल से बना बाघ एलआइजी चौराहे पर स्वच्छता की दहाड़ लगा रहा है।
इंदौर एयरपोर्ट के पास लगी मां अहिल्या की मूर्ति लगाई गई है, जो यहां आने वाले मेहमानों को आशीर्वाद दे रही हैं।
इंदौर शहर में गांधी हाल को भी आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है।
इंदौर में एबी रोड पर शिवाजी महाराज का किले को विशेष रूप दिया गया है, यहां भव्य भगवा ध्वज लगाया गया है।
इंदौर शहर में गांधी प्रतिमा यानी रीगल चौराहे के आस-पास लाइटिंग की गई है।