कहीं आपको डायबिटीज तो नहीं? हो सकते हैं ये शुरुआती लक्षण


By Ritesh Mishra23, Dec 2024 11:33 AMnaidunia.com

आज के समय में डायबिटीज एक सामान्य बीमारी हो गई है। जिसके शरीर पर कई दुष्परिणाम दिखते हैं। डायबिटीज से पहले एक ऐसा फेज आता है, जिसे प्री-डायबिटीज कहते हैं।

प्री-डायबिटीज के लक्षण

समय रहते अगर प्री-डायबिटीज के लक्षणों को भाप लिया जाए, तो इससे बचा जा सकता है। चलिए जानते हैं प्री-डायबिटीज के लक्षण-

पेशाब का बार-बार आना

यदि आपको बार-बार पेशाब लगता है तो हो सकता है कि यह प्री-डायबिटीज के शुरूआती लक्षणों की ओर इशारा हो।

स्किन पर खुजली

अगर आपके स्किन पर अचानक से खुजली होने लगे, तो यह प्री-डायबिटीज का संकेत हो सकता है।

बार-बार गला सूखना

अगर पानी-पीने के बाद भी आपको बार-बार प्यास लग रही है और आपकी प्यास नहीं बुझ रही है तो यह प्री-डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं।

ज्यादा थकान होना

अगर आप थोड़ा काम करने के बाद ही थका हुआ महसूस करते हैं या कुछ किए बिना ही लगातार थकान हो रही है तो यह प्री-डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं।

वजन का तेजी से बढ़ना

अगर आपका भी वजन तेजी से बढ़ रहा है, खासकर आपके पेट के आसपास तो यह भी प्री-डायबिटीज के संकेत हो सकता हैं।

आँखों से धुंधला नजर आना

अगर आपको आसपास की चीजें देखने में कठिनाई हो रही है या चीजें धुंधली नजर आ रही हैं तो यह प्री-डायबिटीज के लक्षण हो सकता हैं।

प्री-डायबिटीज के इन लक्षणों को ध्यान में रखकर आप डायबिटीज से बच सकते हैं। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

क्या चुकंदर खाने से शुगर लेवल बढ़ता है?