Team India: ये प्लेइंग 11 भारत को दिलाएंगे तीसरे वर्ल्ड कप का खिताब!


By Shivansh Shekhar03, Oct 2023 01:38 PMnaidunia.com

बेस्ट प्लेइंग 11

टीम इंडिया को इस बार घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए वर्ल्ड कप जीतना है तो अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 को मैदान पर उतारना होगा।

वर्ल्ड कप का आगाज

5 अक्टूबर 2023 से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है जिसका फाइनल मुकाबला 17 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत माना जा रहा दावेदार

2023 वर्ल्ड कप के फाइनल जीतने के लिए भारत प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस सूखे को खत्म कर सकती है।

स्पिनरों को मदद

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय पिचें स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करेंगी। इसके अलावा बल्लेबाजों के लिए भी काफी अच्छी पिचें हैं।

बड़े-बड़े नाम शामिल

2023 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली 3 नंबर, श्रेयस 4, राहुल 5, हार्दिक और जडेजा 6-7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।

बड़े-बड़े नाम शामिल

2023 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली 3 नंबर, श्रेयस 4, राहुल 5, हार्दिक और जडेजा 6-7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।

घातक गेंदबाजों से लैस भारत

अश्विन को टीम इंडिया में जगह मिली है, जो अपनी स्पिन की फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। वहीं, कुलदीप, बुमराह, सिराज, शमी भी शामिल हैं।

ईशान- सूर्या होंगे शामिल

टीम इंडिया में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव पिछले कई महीनों में लाजवाब फॉर्म में दिखे हैं। इन्हें भी प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।

संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Ind vs Aus: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सामने ऐसा रहा भारत का रिकॉर्ड