टीम इंडिया को इस बार घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए वर्ल्ड कप जीतना है तो अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 को मैदान पर उतारना होगा।
5 अक्टूबर 2023 से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है जिसका फाइनल मुकाबला 17 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
2023 वर्ल्ड कप के फाइनल जीतने के लिए भारत प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस सूखे को खत्म कर सकती है।
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय पिचें स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करेंगी। इसके अलावा बल्लेबाजों के लिए भी काफी अच्छी पिचें हैं।
2023 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली 3 नंबर, श्रेयस 4, राहुल 5, हार्दिक और जडेजा 6-7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।
2023 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली 3 नंबर, श्रेयस 4, राहुल 5, हार्दिक और जडेजा 6-7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।
अश्विन को टीम इंडिया में जगह मिली है, जो अपनी स्पिन की फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। वहीं, कुलदीप, बुमराह, सिराज, शमी भी शामिल हैं।
टीम इंडिया में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव पिछले कई महीनों में लाजवाब फॉर्म में दिखे हैं। इन्हें भी प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज