Priyank-Nick: पेरिस फैशन वीक से सामने आईं प्रियंका-निक की रोमांटिक फोटोज


By Ekta Sharma2023-03-06, 18:45 ISTnaidunia.com

फैशन आइकन प्रियंका

फैशन आइकन प्रियंका चोपड़ा का जलवा कायम है। प्रियंका अक्सर अपने फैशन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।

पेरिस फैशन वीक

हाल ही में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने पेरिस फैशन वीक में शिरकत की। इस दौरान दोनों शानदार आउटफिट में नजर आए और काफी खूबसूरत लग रहे थे।

रोमांटिक अंदाज में नजर आए

प्रियंका और निक दोनों ने साथ में रोमांटिक पोज दिए और फोटो खिंचवाई। सोशल मीडिया पर दोनों का ये लुक काफी वायरल हो रहा है। जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

प्रियंका-निक के परफेक्ट पोज

प्रियंका ने अपने लुक में बबल गम कलर की प्लंगिंग नेकलाइन ड्रेस पहन रखी है, वहीं निक ने डार्क कलर का सूट पैंट पहना हुआ है। कपल की ये फोटोज परफेक्ट लग रही है।

वेलेंटीनो वुमन्सवीयर फाॅल विंटर शो

प्रियंका और निक खास कार्यक्रम वेलेंटीनो वुमन्सवीयर फॉल विंटर शो का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान निक ने अपनी वाइफ को फुल सपोर्ट किया था।

Weight Loss: होली के मौके पर कंट्रोल करें वजन, इन ड्रिंक्स का करें सेवन