पौष पुत्रदा एकादशी कब है? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त


By Prakhar Pandey10, Jan 2024 05:02 PMnaidunia.com

24 एकादशियों व्रत

हर साल 24 एकादशियों के व्रत आते है। आइए जानते है पौष पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सही तिथि के बारे में।

पौष पुत्रदा एकादशी

21 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी पड़ने वाली है। इसे एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहते है। इस पर्व पर श्रीहरि की पूजा का खास महत्व होता है।

श्रीहरि की पूजा

पुत्रदा एकादशी की तिथि पूरी तरीके से भगवान विष्णु को पूर्ण रूप से समर्पित होता है। साथ ही, इस दिन विधिपूर्वक पूजा की जाती है।

व्रत और फल

पुत्रदा एकादशी के पर्व पर व्रत रखने से जातक को अपेक्षित फल मिलता है। संतान प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।

तिथि और मुहूर्त

पौष माह के शुक्ल पक्ष की 20 तारीख को एकादशी तिथि रात 7 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी। पुत्रदा एकादशी 20 जनवरी को रात 7 बजकर 26 मिनट से 21 जनवरी को रात 7 बजकर 26 मिनट पर खत्म होगी।

कब रखना है व्रत?

उदया तिथि की वजह से पौष पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी को मनाई जाएगी। वहीं व्रत का पारण 22 जनवरी को कर सकते है।

ऐसे करें पूजा

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान विष्णु का स्मरण करें। स्नान के पश्चात पीले रंग वस्त्र धारण करके सूर्य देव को जल अर्पित करें। इस सब के हो जाने पर विष्णु चालीसा का पाठ करना चाहिए।

पीली वस्तुएं करें अर्पित

विष्णु जी को पूजा के दौरान पीले फूल, पीली मिठाई और अन्य पीली वस्तुएं अर्पित करें। पूजा पाठ के दौरान अपनी संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें। अंत में आरती करें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनि देव 2024 में इन 6 राशियों पर बरसाएंगे अपार धन