प्याज के टोटके से पाएं जीवन में तरक्की


By Ayushi Singh29, Jul 2024 06:04 PMnaidunia.com

अक्सर प्याज का इस्तेमाल रसोई में किया जाता है, लेकिन इसके प्रयोग से इंसान को जीवन में कई कामों में सफलता मिल सकती है और कई समस्याओं से छुटकारा भी पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि प्याज के टोटके से जीवन में तरक्की कैसे पाएं-

आ रही है बाधा

प्याज को तकिए के नीचे रखने से कई समस्याओं से निजात मिल सकता है। इसके साथ ही, जीवन में किसी काम में बाधा आ रही है, तो रोजाना तकिए के नीचे प्याज को रखकर सोएं।

दूर होती है बुरी आत्मा

ऐसा कहा जाता है कि प्याज को बुरी आत्माओं को दूर भगाने वाला माना जाता था, और शादियों से लेकर अंतिम संस्कारों तक में इनकी भूमिका होती थी, जो अपनी अनंत काल का प्रतीक है।

दूर होती है परेशानी

अगर किसी कारण से करियर में बाधा आ रही है, तो एक प्याज को अपने साथ या काम की जगह पर रखें। इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।

दूर होता है वास्तु दोष

अगर घर में किसी प्रकार से वास्तु दोष है, तो दो प्याज लेकर उसके चार टुकड़े करे और रात के समय में घर के चारों कोने में रख दें। ऐसा करने से वास्तु दोष दूर हो सकता है।

बनी रहेगी सुख-शांति

अगर पारिवारिक मनमुटाव चल रहे हैं, तो प्याज को मेन गेट पर लटका दें। इससे पारिवारिक मनमुटाव दूर होगा। साथ ही, परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

दूर होती है धन की समस्या

अगर घर में पैसे नहीं रुक रहें है या व्यापार में पैसों के चक्कर में नुकसान झेलना पड़ रहा है, तो तिजोरी में प्याज को रखने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

प्याज के टोटके से जीवन में तरक्की पा सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शिवलिंग पर गुड़हल का फूल चढ़ाने से क्या होता है?