भारत और नीदरलैंड के बीच 12 नवंबर को दिवाली के दिन विश्व कप 2023 का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल ही बचेगा। आइए जानते हैं सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।
साउथ अफ्रीका के घातक ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस विश्व कप में बालर्स पर जमकर बरसे हैं। डिकॉक ने अब तक इस टूर्नामेंट के 9 मैचों में 591 रन बनाएं हैं।
न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने भी अपनी बल्लेबाजी से इस विश्व कप में समां बांधा है। रचिन ने अब तक 9 मैचों में 565 रन बनाए है।
विराट कोहली ने इस विश्व कप में क्रिकेट के भगवान के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली ने अब तक इस टूर्नामेंट के 8 मैचों में 543 रन बनाए है। नीदरलैंड के खिलाफ मैच के बाद यह मीटर और ऊपर जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस विश्व कप गेंदबाजों के लिए बुरे सपने जैसे ही साबित हुए है। वॉर्नर ने 9 मैचों में 499 रन बनाए है।
साउथ अफ्रीका को नॉक आउट में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रासी वैन डेर ड्यूसेन 9 मैचों की 9 पारियों में 442 रन बनाए है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस टूर्नामेंट में बेजोड़ नजर आए है। टीम को शानदार ओपनिंग दिलाने वाले रोहित ने अब तक 8 मैचों में 442 रन बनाए है। शर्मा नीदरलैंड के खिलाफ भी धमाका करने को तैयार है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली है। मॉर्श अब तक इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 426 रन बना चुके हैं।