अंक ज्योतिष में बताया गया है कि कुछ मूलांक वाले लोग राजा जैसा जीवन जीते हैं। ऐसे लोगों को सुख-सुविधाओं की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 होता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह सूर्य है, जिन्हें शक्ति का प्रतीक माना जाता है।
मूलांक 1 वाले लोग महत्वाकांक्षी होते हैं। ऐसे लोगों को सभी को साथ लेकर चलना आता है। करियर के क्षेत्र में भी इस मूलांक के लोग खूब तरक्की प्राप्त करते हैं।
अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 1 वाले पैदाइशी कलाकार होते हैं। कलात्मक कार्यों को करने में उनकी खास रुचि होती है।
जिन लोगों का मूलांक 1 होता है उनमें लीडरशिप क्वालिटी भी होती है। ऐसे लोग कार्यक्षेत्र में सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करते हैं।
मूलांक 1 वाले लोगों को ईमानदार माना जाता है। सभी रिश्तों को ऐसे लोग ईमानदारी के साथ निभाते हैं और किसी को धोखा नहीं देते हैं।
प्यार के मामले में भी मूलांक 1 वालों को बेहतरीन माना जाता है। रिलेशनशिप में ये अपने पार्टनर का हर स्थिति में साथ देते हैं।
यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि किस मूलांक के लोग जन्म के बाद राजा जैसा जीवन बिताते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ