Rahu Kaal Upay: राहुकाल में भूलकर भी नहीं करें ये काम वरना नहीं मिलेगा शुभ फल


By Sandeep Chourey2023-01-27, 14:59 ISTnaidunia.com

राहुकाल अशुभ मुहूर्त

ज्योतिष में राहुकाल को अशुभ मुहूर्त माना जाता है। राहुकाल में कोई भी काम करते हैं तो सफलता प्राप्त होना कठिन हो जाता है

रोज डेढ़ घंटा राहुकाल

राहुकाल का अधिपति ग्रह राहु है, जो अशुभ फल प्रदान करता है। हर दिन डेढ़ घंटे का समय राहुकाल का होता है।

ऐसे होती है गणना

सूर्योदय के समय, स्थान और दिन के अनुसार राहुकाल की गणना होती है। हर दिन का अलग-अलग राहुकाल होता है।

नए काम की शुरुआत न करें

राहुकाल में कोई नया बिजनेस, नई परियोजना या कोई भी नया काम शुरू नहीं करना चाहिए। यात्राएं नहीं करनी चाहिए, संभव हो तो उसे टाल देना चाहिए।

ये शुभ कार्य भी न करें

राहुकाल में मुंडन, उपनयन संस्कार, गृह प्रवेश, विदाई, विवाह, सगाई जैसे सभी मांगलिक कार्यों को नहीं किया जाता है।

नई चीज न खरीदें

राहुकाल में कोई भी प्रॉपर्टी, वाहन, आभूषण, वस्तुओं का लेन-देन या खरीद-बेच नहीं करते हैं। राहुकाल के समय में यज्ञ करना भी वर्जित है।

सर्दी में गर्म पानी पीना फायदेमंद, लेकिन दिनभर पिएंगे तो ये नुकसान भी