इस दिशा में राहु-केतु का वास, भूलकर न रखें ये चीजें


By Ayushi Singh23, Nov 2024 06:47 PMnaidunia.com

वास्तु में इन ग्रहों को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है और दोनों ही ग्रह व्यक्ति के जीवन में भूचाल मचा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस दिशा में राहु-केतु का वास, भूलकर न रखें ये चीजें-

दक्षिण-पश्चिम दिशा में वास

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में राहु-केतु का वास होता है और इस दिशा के स्वामी भी राहु-केतु ही है।

न रखें तिजोरी

इस दिशा में गलती से तिजोरी न रखें। इससे आपको लाभ होने की जगह नुकसान हो सकता है और सोने -चांदी के आभूषण भी नहीं रखना चाहिए।

न रखें तुलसी का पौधा

इस दिशा में तुलसी का पौधा रखना अच्छा नहीं माना जाता है। इससे आपको जीवन में काफी परेशानियां हो सकती है।

न रखें किताब

इस दिशा में पढ़ाई का सामान नहीं रखना चाहिए। इससे पढ़ाई से मन भटकता है और स्टडी रूम भी नहीं बनाना चाहिए।

पूजा स्थल न बनाएं

घर में इस दिशा में पूजा स्थल नहीं बनाना चाहिए। इससे परिवार में क्लेश बढ़ता है और परिणाम भी अशुभ मिलते हैं।

टॉयलेट न बनाएं

इस दिशा में कभी-भी टॉयलेट नहीं बनाना चाहिए। इससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है और दरिद्रता भी आती है।

दक्षिण-पश्चिम दिशा में राहु-केतु का वास होता है ये चीजें भूलकर न रखें । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

पारिवारिक मनमुटाव से परेशान है? करें ये उपाय