9 अगस्त को करें राहु केतु उपाय, जीवन-भर रहेंगे सुखी


By Shivansh Shekhar31, Jul 2024 06:00 AMnaidunia.com

छाया ग्रह राहु और केतु

राहु और केतु को छाया ग्रह के नाम से भी जानते हैं। यदि ये दोनों ग्रह का प्रभाव आपके जीवन में अच्छा है, तो आपकी जिंदगी में राजयोग का देंगे।

दोनों की खराब स्थिति

आपको बता दें कि इन दोनों रहस्यमय ग्रहों की कुंडली में खराब स्थिति के कारण व्यक्ति को डर लगता है, वह कल्पनाओं में जीवन जीने लगता है।

दोनों से जुड़े उपाय

बता दें कि आने वाला 9 अगस्त राहु और केतु की दृष्टि से बेहद ही शुभ होने वाला है। इस दिन इन दोनों से जुड़े हुए उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।

नाग पंचमी का पर्व

हर साल सावन मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 9 अगस्त को मनाई जाएगी।

इस समय नवमी

उदया तिथि की मान्यता के हिसाब से नाग पंचमी 9 अगस्त को है। पंचांग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 8-9 अगस्त को रात 12:36 से शुरू होगी और 10 अगस्त को सुबह 3:14 में खत्म होगी।

कालसर्प दोष

इसलिए 9 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन कालसर्प दोष दूर करने के लिए भगवान शिव का पूजन करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

तुलसी का पौधा लगाएं

राहु और केतु के प्रभाव को सही करने के लिए नाग पंचमी के दिन तुलसी का पौधा लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पौधा लगाने से राहु का प्रभाव शांत होता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

देर से शादी करती है इन अक्षर की लड़कियां