राहु और केतु को छाया ग्रह के नाम से भी जानते हैं। यदि ये दोनों ग्रह का प्रभाव आपके जीवन में अच्छा है, तो आपकी जिंदगी में राजयोग का देंगे।
आपको बता दें कि इन दोनों रहस्यमय ग्रहों की कुंडली में खराब स्थिति के कारण व्यक्ति को डर लगता है, वह कल्पनाओं में जीवन जीने लगता है।
बता दें कि आने वाला 9 अगस्त राहु और केतु की दृष्टि से बेहद ही शुभ होने वाला है। इस दिन इन दोनों से जुड़े हुए उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।
हर साल सावन मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 9 अगस्त को मनाई जाएगी।
उदया तिथि की मान्यता के हिसाब से नाग पंचमी 9 अगस्त को है। पंचांग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 8-9 अगस्त को रात 12:36 से शुरू होगी और 10 अगस्त को सुबह 3:14 में खत्म होगी।
इसलिए 9 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन कालसर्प दोष दूर करने के लिए भगवान शिव का पूजन करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
राहु और केतु के प्रभाव को सही करने के लिए नाग पंचमी के दिन तुलसी का पौधा लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पौधा लगाने से राहु का प्रभाव शांत होता है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।