Rai ke Totke: चुटकी भर राई से बदल सकती है आपकी किस्मत


By Sahil21, Sep 2023 10:39 AMnaidunia.com

राई का इस्तेमाल

सभी के घरों में राई का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए होता है। सेहत के लिहाज से भी राई बेहद फायदेमंद है।

राई के टोटके

राई के टोटके भी आपके बिगड़े हुए काम बना सकते हैं। जीवन की ज्यादातर बाधाओं को दूर करने के लिए चुटकी भर राई के टोटके असरदार है।

सौभाग्य में बदल जाएगा दुर्भाग्य

तंत्र शास्त्र के मुताबिक, दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए एक पानी के घड़े में राई के पत्ते डाल लें। शनिवार के दिन इसी जल से स्नान करें। आपकी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

बुरी नजर से बचने का उपाय

छोटे बच्चों को ज्यादा नजर लगती है। इससे बचने के लिए राई के 7 दाने, नमक के 7 टुकड़े और सात लाल मिर्च लें। अब इसे बच्चे के सिर पर सात बार घुमाएं। इसके बाद सामग्री को जलती हुई आग में डाल दें।

चिड़चिड़ापन होगा दूर

अगर किसी व्यक्ति के स्वभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ गया है तो राई और लाल मिर्च उसके ऊपर से वार लें और जल दें। बाद में उस व्यक्ति को जलती हुई राई को देखने के लिए कहें।

व्यापार के लिए राई

व्यापार में नुकसान झेलने वालों की मदद राई का टोटका कर सकता है। इसके लिए रविवार के दिन अलग-अलग बर्तन में राई के साथ काला तिल और साबुत नमक डालकर कार्यस्थल पर रख दें।

राई का दान करें

ज्योतिष में राई का दान करना भी शुभ माना जाता है। ज्यादातर परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आपको राई का दान करना चाहिए।

कर्ज से छुटकारा

कर्ज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी राई का उपाय अपना सकते हैं। शनिवार की रात को दोनों हाथों में राई लें और इसे चौराहे पर फेंक दें। ऐसा करने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 4 राशि वालों के पेट में नहीं पचती है कोई बात, कभी न बताएं अपने राज