By Prakhar Pandey2023-05-02, 11:52 ISTnaidunia.com
धन धान्य
छोटी सी राई जो खाने में स्वाद बढ़ाने का भी काम करती हैं। आइए जानते हैं राई के ऐसे टोटकों के बारे में जो आपकी मंदी खत्म कर देंगे और धन धान्य भी होगा।
राई
राई के इन टोटकों को अपनाने से आपके घर में सुख शांति आएगी। राई के इन उपायों से आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होंगी। हम आपको तंत्र शास्त्र के मुताबिक राई का उपयोग बताने वाले हैं।
टोटके
नजर दोष से या किसी गंभीर बीमारी से आप पीड़ित हैं तो उससे बचने के लिए आम की लकड़ी को जलाएं और 7 राई के दाने,7 लाल मिर्च, 7 नमक डली बाएं हाथ से परेशान व्यक्ति के ऊपर से वार कर आग में डाल दें।
बिगड़े काम
कई बार प्रयत्न करने के बाद भी अगर आपको सफलता नहीं मिल रही हैं और आप जीतते जीतते हार रहें हैं तो बृहस्पतिवार के दिन राई का दान करने से सफलता में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी।
कर्ज
शनिवार के दिन शुक्ल पक्ष में किसी चौराहे पर रात में पूर्व दिशा में मुंह करके दाएं हाथ से राई को बाएं तरफ और बांए हाथ से दाई तरफ फेंक दें। फिर सरसों के तेल का दोमुखी दीपक जला बिना मुड़ चले आएं।
परेशानियों से छुटकारा
राई के उपाय से आपका सौभाग्य शुरू हो सकता हैं। दुर्भाग्य से छुटकारा पाने के लिए एक घड़े में पानी को भर लें और उसमें राई के पत्ते डाल दें, फिर शनिवार को उसी जल से स्नान करें।
घड़े का पानी
घड़े के पानी से शनिवार को स्नान करने से आपका दुर्भाग्य खत्म होगा और दुख और दरिद्रता भी दूर होगी। इस उपाय से आपके रोग-दोष का भी नाश होगा।
मंदी से छुटकारा
व्यापार या दुकान में बढ़ाने के लिए रविवार के दिन कुछ दाने राई, काला तिल और साबुत धनिया 3 अलग-अलग बर्तन में रखकर दुकान या घर में रखे दें। मंदी से छुटकारा मिलेगा।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
World Asthma Day 2023: जानें एलर्जिक अस्थमा से कैसे बचें