Raksha Bandhan 2023: रक्षा सूत्र बांधते समय इस मंत्र का करें जाप


By Prakhar Pandey30, Aug 2023 02:12 PMnaidunia.com

रक्षाबंधन

साल भर में एक बार आने वाला रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को रात 9 बजे के बाद से मनाया जाएगा। आइए जानते हैं रक्षा सूत्र बांधते हुए बहनों किस मंत्र का जाप करना चाहिए।

त्यौहार

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के अटूट प्यार का त्योहार है। इस त्योहार का हर भाई-बहन साल भर इंतजार करते हैं।

शुक्ल पक्ष

यह त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। 30 अगस्त को सुबह 10.59 से रात 9 बजकर 2 मिनट तक भद्रकाल चलेगा।

भद्रकाल

भद्रकाल में वैदिक ज्योतिष के अनुसार भद्रा को अशुभ काल माना जाता है। इस दौरान राखी जैसे पवित्र त्योहार को मनाने से भाई को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।

रावण का विनाश

पौराणिक कथाओं के मुताबिक लंकापति रावण को उनकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी। महज 1 साल के अंदर रावण का विनाश हो गया था।

रावण का विनाश

पौराणिक कथाओं के मुताबिक लंकापति रावण को उनकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी। महज 1 साल के अंदर रावण का विनाश हो गया था।

मांगलिक कार्य

कहा जाता हैं कि भद्रा शनिदेव की बहन थी, और उन्हें ब्रह्मा जी से श्राप मिला था कि जो भी भद्रा में मांगलिक और शुभ कार्य करेगा। उसे नकारात्मक और विनाशकारी परिणाम मिलेगा।

मंत्र

बहनों को भद्राकाल के बाद भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधते हुए ‘येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:।।’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

तनाव से दूर रहने के लिए करें ये वास्तु के उपाय