रक्षाबंधन के दिन लगाएं ये तिलक, चमकेगा भाई का सोया भाग्य


By Ayushi Singh09, Aug 2024 01:45 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का बहुत महत्व है। यह त्योहार भाई-बहनों को समर्पित है। इस दिन बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती है। आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन लगाएं ये तिलक लगाने से चमकेगा भाई का सोया भाग्य -

केसर का लगाएं तिलक

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने से पहले बहन अपने भाई का तिलक करती है।लेकिन कई जगहों पर तिलक रोली का किया जाता हैं। अगर तिलक केसर का किया जाएं तो इससे भाई के जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

केसर के तिलक का महत्व

केसर के तिलक को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है। इसे माथे पर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होने लगती है।

मिलती है सफलता

रक्षाबंधन के दिन भाई को केसर का तिलक लगाने से उसे जीवन में सफलता मिल सकती है, जिसके कारण भाग्य चमक सकता हैं।

ग्रह होते हैं मजबूत

रक्षाबंधन के दिन भाई को केसर का तिलक लगाने से गुरु ग्रह मजबूत होता है। इसके साथ ही गुरु ग्रह की कृपा भी होती है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

रक्षाबंधन के दिन भाई को केसर का तिलक लगाने  उसके जीवन से नकारात्मक चीजें दूर होती है और सकारात्मक का संचार होता है।

आती है सुख-समृद्धि 

भाई को केसर का तिलक लगाने से उसके जीवन में सुख-समृद्धि आती है। जीवन में सफलता के लिए कई नए मार्ग भी खुलते हैं।

रक्षाबंधन के दिन लगाएं केसर का तिलक लगाने से भाई का सोया भाग्य चमकेगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

एक हफ्ते में लखपति बनेंगे 4 राशि वाले, शुक्र-सूर्य का खुलेगा खजाना