Raksha Bandhan: भाई के माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से क्या होता है?


By Sahil17, Aug 2024 10:08 AMnaidunia.com

रक्षाबंधन 2024

इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के साथ माथे पर तिलक लगाती हैं।

हल्दी का तिलक लगाएं

हल्दी के तिलक का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है। इसके अलावा, रक्षाबंधन के दिन भाई के माथे पर हल्दी का तिलक लगाना भी शुभ माना जाता है।

जीवन में आती है सुख-समृद्धि

हल्दी का तिलक माथे पर लगाने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। माना जाता है कि माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से दिमाग भी शांत होता है।

स्वास्थ्य को मिलता है लाभ

हल्दी का तिलक लगाने से स्वास्थ्य को लाभ मिलता है। सेहत से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना व्यक्ति को नहीं करना पड़ता है।

आशीर्वाद का प्रतीक

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने को आशीर्वाद के तौर पर भी देखा जाता है। इससे भाई को अपनी बहन का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

बुरी नजर से होता है बचाव

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से व्यक्ति का बुरी नजर से भी बचाव होता है। इसके सकारात्मक प्रभाव से नजर दोष से मुक्ति मिलती है।

रिश्ते में आती है मिठास

हल्दी का तिलक लगाने से भाई-बहन के रिश्ते में मिठास आती है। यही कारण है कि राखी बांधने के साथ हल्दी का तिलक लगाया जाता है। 

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई तमाम जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। यही कारण है कि हमारी तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि नहीं की जा रही है।

यहां हमने जाना कि रक्षाबंधन के दिन हल्दी का तिलक लगाने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Weekly Rashifal: इन राशि के लोगों की चमक सकती है किस्मत