रक्षाबंधन के त्योहार के लिए अपनी लुक में खास बदलाव करने के लिए आप कियारा आडवाणी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
बी टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फैशन आइकन मानी जाती हैं। पार्टी से लेकर सभी इवेंट के लिए उनके ड्रेसेज स्टाइल को कॉपी किया जाता है।
कियारा का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो मॉर्डन के साथ ही इंडियन आउटफिट में भी कमाल की लगती हैं।
राखी के दिन स्पेशल दिखने के लिए आप कियारा आडवाणी के सूट कलेक्शन से भी आइडिया ले सकती हैं। कियारा का यह सूट भी आपकी लुक को ग्लैमरस बना देगा।
यह पिंक कलर का शरारा भी कियारा पर खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने एम्ब्रॉइडरेड क्रॉप टॉप को पेयर किया है। आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपकी लुक सभी से अलग लगें। इसके लिए आप कियारा की इस शिमरी साड़ी से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अगर आपको सिंपल लुक पसंद है तो आप कियारा आडवाणी की इस ऑफ व्हाइट साड़ी को रक्षाबंधन के दिन कैरी कर सकती हैं।
गोल्डन कलर की इस साड़ी में कियारा आडवाणी ग्लैमरस दिख रही हैं। वैसे तो उनकी यह साड़ी पार्टी परफेक्ट है, लेकिन आप किसी अन्य त्योहार के लिए भी इसे कैरी कर सकती हैं।