रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके है। आइए जानते है कैसा रहा रकुल और जैकी के रिलेशन से शादी तक का सफर?
जैकी और रकुल लगभग पिछले 2 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लंबी डेटिंग के बाद उन्होंने फाइनली वेलेंटाइन महीने में शादी रचा ली है।
रकुल और जैकी ने भी अपने रिश्ते को सीक्रेट तरीके से छिपाकर रखा था। उन्होंने भी इस बात का पालन किया कि जब तक कोई रिश्ता स्थायी न हो जाए उसे निजी रखना चाहिए।
रकुल प्रीत और जैकी अब जन्मों जन्मांतर के रिश्ते में बंध चुके है। हल्दी, मेहंदी और अन्य रीति रिवाजों के बाद 21 फरवरी को दोनों ने शादी कर ली है।
रकुल और जैके के लिए ये मोमेंट्स फॉर लाइफ बन चुके है। 2 साल की रिलेशनशिप फाइनली पति और पत्नी के रिश्ते में तब्दील हो चुकी है।
रकुल और जैकी फिल्मों के सेट्स पर भी मिला करते थे। चोरी-छुपके लगभग 2 साल की डेटिंग के बाद लंबे इंतजार के बाद दोनों ने अपना रिश्ता पब्लिकली ऑफिशियल किया था।
रकुल प्रीत जहाँ फिल्मों में एक्टिंग करती है, वहीं जैकी भगनानी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी है। हालांकि, अब तक दोनों ने ऑन स्क्रीन साथ में काम नहीं किया है।
जैकी और रकुल प्रीत की शादी के बाद से ही लोग जमकर विशेज दे रहे है। मलाइका अरोड़ा से लेकर अजय देवगन, पूजा हेगड़े, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन समेत अन्य सितारों ने कपल्स को शादी की मुबारकबाद दी है।
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके है ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ