Rakul Jackky Wedding: लंबी डेटिंग के बाद शादी में बदली दोस्ती


By Prakhar Pandey22, Feb 2024 01:25 PMnaidunia.com

दोस्ती से शादी तक का सफर

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके है। आइए जानते है कैसा रहा रकुल और जैकी के रिलेशन से शादी तक का सफर?

रिलेशन

जैकी और रकुल लगभग पिछले 2 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लंबी डेटिंग के बाद उन्होंने फाइनली वेलेंटाइन महीने में शादी रचा ली है।

छिपाकर रखना

रकुल और जैकी ने भी अपने रिश्ते को सीक्रेट तरीके से छिपाकर रखा था। उन्होंने भी इस बात का पालन किया कि जब तक कोई रिश्ता स्थायी न हो जाए उसे निजी रखना चाहिए।

जन्मों जन्म का रिश्ता

रकुल प्रीत और जैकी अब जन्मों जन्मांतर के रिश्ते में बंध चुके है। हल्दी, मेहंदी और अन्य रीति रिवाजों के बाद 21 फरवरी को दोनों ने शादी कर ली है।

खुशी के पल

रकुल और जैके के लिए ये मोमेंट्स फॉर लाइफ बन चुके है। 2 साल की रिलेशनशिप फाइनली पति और पत्नी के रिश्ते में तब्दील हो चुकी है।

कैसे मिले रकुल और जैकी?

रकुल और जैकी फिल्मों के सेट्स पर भी मिला करते थे। चोरी-छुपके लगभग 2 साल की डेटिंग के बाद लंबे इंतजार के बाद दोनों ने अपना रिश्ता पब्लिकली ऑफिशियल किया था।

पेशेवर जीवन

रकुल प्रीत जहाँ फिल्मों में एक्टिंग करती है, वहीं जैकी भगनानी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी है। हालांकि, अब तक दोनों ने ऑन स्क्रीन साथ में काम नहीं किया है।

शादी की मुबारकबाद

जैकी और रकुल प्रीत की शादी के बाद से ही लोग जमकर विशेज दे रहे है। मलाइका अरोड़ा से लेकर अजय देवगन, पूजा हेगड़े, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन समेत अन्य सितारों ने कपल्स को शादी की मुबारकबाद दी है।

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके है ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अकेले नहीं देख पाएंगे साउथ की ये 5 भूतिया फिल्में, कांप जाएगा पूरा शरीर