थाई हाई स्लिट गाउन में कहर ढाती है रकुलप्रीत सिंह


By Prakhar Pandey19, Sep 2023 03:00 PMnaidunia.com

रकुल प्रीत सिंह

32 वर्षीय रकुल प्रीत आए दिन सोशल मीडिया पर अपने लुक्स और कातिलाना अदाओं से छाई रहती है। आइए देखते है एक्ट्रेस के किलर लुक।

ब्यूटी इन रेड

लाल कलर की हाई नेक थाई हाई स्लिट गाउन में रकुल बेहद हॉट दिख रही है। सिंपल हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही है।

ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस

ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस में रकुल बेहद स्टनिंग लुक देती नजर आ रही है। डीवा बॉयकट हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए बेहद आकर्षक लग रही है।

फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस

ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में रकुल बेहद क्यूट लग रही है। डीवा अपनी इस थाई स्लिट ड्रेस के साथ सिंपल हेयर स्टाइल में बेहद शानदार दिख रही है।

वाइन गाउन

वाइन कलर के स्लीवलेस थाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और हॉट दिख रही है। एक्ट्रेस गले में मोतियों की माला पहने हुए अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।

बोल्ड ब्लैक

ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर थाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेस बन हेयर स्टाइल में जुल्फें गिराएं हुए कयामत ढाने का काम कर रही है। एक्ट्रेस मिनिमल मेकअप लगाए बेहद प्यारी लग रही है।

स्लेइंग पोज

पिंक कलर के थाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेस सोफे पर लेट पोज देती हुई बेहद स्लेइंग लग रही है। सटल मेकअप लगाए और बाल बांधे हुए डीवा बेहद सुंदर लग रही हैं।

वी-नेक मल्टीकलर गाउन

फोटो में डीवा ब्लैक और रेड कलर के मल्टीकलर थाई स्लिट गाउन में बेहद प्यारी लग रही है। वेवी हेयर स्टाइल मेकअप में ग्लॉसी लिपस्टिक लगाए एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Best Movies of All Time: ये हैं बॉलीवुड की 7 एवरग्रीन फिल्‍में