32 वर्षीय रकुल प्रीत आए दिन सोशल मीडिया पर अपने लुक्स और कातिलाना अदाओं से छाई रहती है। आइए देखते है एक्ट्रेस के किलर लुक।
लाल कलर की हाई नेक थाई हाई स्लिट गाउन में रकुल बेहद हॉट दिख रही है। सिंपल हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही है।
ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस में रकुल बेहद स्टनिंग लुक देती नजर आ रही है। डीवा बॉयकट हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए बेहद आकर्षक लग रही है।
ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में रकुल बेहद क्यूट लग रही है। डीवा अपनी इस थाई स्लिट ड्रेस के साथ सिंपल हेयर स्टाइल में बेहद शानदार दिख रही है।
वाइन कलर के स्लीवलेस थाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और हॉट दिख रही है। एक्ट्रेस गले में मोतियों की माला पहने हुए अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।
ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर थाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेस बन हेयर स्टाइल में जुल्फें गिराएं हुए कयामत ढाने का काम कर रही है। एक्ट्रेस मिनिमल मेकअप लगाए बेहद प्यारी लग रही है।
पिंक कलर के थाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेस सोफे पर लेट पोज देती हुई बेहद स्लेइंग लग रही है। सटल मेकअप लगाए और बाल बांधे हुए डीवा बेहद सुंदर लग रही हैं।
फोटो में डीवा ब्लैक और रेड कलर के मल्टीकलर थाई स्लिट गाउन में बेहद प्यारी लग रही है। वेवी हेयर स्टाइल मेकअप में ग्लॉसी लिपस्टिक लगाए एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही है।