Ram Charan की फिल्म Game Changer ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गर्दा


By Ritesh Mishra11, Jan 2025 04:43 PMnaidunia.com

साल 2025 की पहली बड़े बजट की फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में आ चुकी है। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

राम चरण का डबल रोल

इस फिल्म में राम चरण ने डबल रोल निभाया है। जिसके कारण फैंस इस फिल्म को और ज्यादा देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

फिल्मों के लिए चुनौती

यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्मों को चुनौती देगी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और राम चरण के अलवा एसजे सूर्या, अंजलि, जयराम, नासर और श्रीकांत जैसे कलाकार भी हैं।

गेम चेंजर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ चुका है। यह फिल्म पुष्पा 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे नहीं छोड़ सकी, लेकिन फिल्म का पहले दिन भारत में नेट कलेक्शन 51.25 करोड़ रहा।

फिल्म को मिले कितने स्टार

इस फिल्म के जरिए निर्देशक एस शंकर ने अपनी बेहतरीन फिल्मों का इतिहास दोहराने का प्रयास किया है। जागरण डॉट कॉम की ओर से इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार दिए गए हैं।

गेम चेंजर का बजट कितना है?

इस फिल्म का अनुमानित बजट 450 करोड़ है। सिनेमाघरों में रिलीज होते ही यह फिल्म मूवी पायरेसी साइटों पर लीक हो गई है।

गेम चेंजर लीक

इस फिल्म के लीक होने का असर इसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता दिख सकता है। हालांकि, इससे पहले भी कई फिल्में लीक हो चुकी है।

फिल्म की कमाई में इजाफा

आज शनिवार को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कमाई में आज इजाफा देखने को मिल सकता है।

इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.com

Bollywood के वो Actors जिन्होंने विलेन बनकर चुराया लोगों का दिल