साल 2025 की पहली बड़े बजट की फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में आ चुकी है। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
इस फिल्म में राम चरण ने डबल रोल निभाया है। जिसके कारण फैंस इस फिल्म को और ज्यादा देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्मों को चुनौती देगी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और राम चरण के अलवा एसजे सूर्या, अंजलि, जयराम, नासर और श्रीकांत जैसे कलाकार भी हैं।
इस फिल्म के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ चुका है। यह फिल्म पुष्पा 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे नहीं छोड़ सकी, लेकिन फिल्म का पहले दिन भारत में नेट कलेक्शन 51.25 करोड़ रहा।
इस फिल्म के जरिए निर्देशक एस शंकर ने अपनी बेहतरीन फिल्मों का इतिहास दोहराने का प्रयास किया है। जागरण डॉट कॉम की ओर से इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार दिए गए हैं।
इस फिल्म का अनुमानित बजट 450 करोड़ है। सिनेमाघरों में रिलीज होते ही यह फिल्म मूवी पायरेसी साइटों पर लीक हो गई है।
इस फिल्म के लीक होने का असर इसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता दिख सकता है। हालांकि, इससे पहले भी कई फिल्में लीक हो चुकी है।
आज शनिवार को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कमाई में आज इजाफा देखने को मिल सकता है।
इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.com