ओरछा में राजा राम को सलामी देती है पुलिस


By Prashant Pandey27, Mar 2023 03:24 PMnaidunia.com

राजा की तरह पूजते हैं भगवान राम को

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ओरछा में रामराजा सरकार का मंदिर है, यहां पुलिस उन्हें सलामी देती है। यहां भगवान राम को राजा की तरह पूजा जाता है।

यहां राम है राजा, बाकी कोई वीआइपी नहीं

ओरछा में रामराजा सरकार का शासन चलता है, चार प्रहर की आरती होती है। यहां तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को भी दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा था।

अयोध्या के श्रीराम ऐसे बने ओरछा के राजा

मुगल सेना द्वारा आक्रमण के दौरान ओरछा की रानी अयोध्या से श्रीराम की प्रतिमा यहां ले आई थी, तभी से वे यहां विराजमान हैं।

मंदिर नहीं महल में विराजमान

भगवान राम के लिए चतुर्भुज मंदिर बनवाया गया था, अयोध्या से लाई गई प्रतिमा महल में महारानी की रसोई में विराजित की गई थीं, जो बाद में वहां से नहीं हिली।

रामनवमी और विवाह पंचमी पर आयोजन

ओरछा में रामनवमी और विवाह पंचमी पर बड़ा आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

ओरछा रहत, शयन अयोध्या वास

मान्यता है कि श्रीराम ओरछा में रहते हैं और वे शयन अयोध्या में करते हैं। कहते हैं कि संध्या आरती के बाद हनुमान जी उन्हें छोड़ने अयोध्या ले जाते हैं।

बुध-गुरु की युति बदल देगी 6 राशियों की जिंदगी