Ramadan के महीने में भूल न करें ये गलतियां, वरना टूट जाएगा रोजा


By Prakhar Pandey2023-03-26, 14:10 ISTnaidunia.com

गलतियां

रोजा को लेकर कई गलत दावे भी किए जाते हैं आज हम आपको बताएंगे कि रमजान के महीने में ऐसी क्या गलतियां है जिन्हें आपको नहीं करना हैं।

इंजेक्शन और आई ड्रॉप

अगर आपको कोई बीमारी हैं या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं है तो आप इंजेक्शन और आई ड्रॉप ले सकते हैं। लेकिन रोजे के दौरान आपको कोई भी ताकत की दवा या इंजेक्शन नहीं लेना चाहिए।

रोजेदारों के सामने खाना चाहिए?

जो लोग रोजा रख रहें हो उनके सामने खाना खाने में कोई दिक्कत नहीं है हालांकि यह रोजा रखने वाले व्यक्ति की पसंद पर भी निर्भर करता हैं कि उन्हें कोई परेशानी है या नहीं।

रोजा रखना अनिवार्य ?

15 साल की उम्र से बच्चे रोजा रखना शुरू कर सकते हैं। इस्लाम धर्म के मुताबिक जो लोग पूरी तरह स्वस्थ और सक्षम हैं उन्हें भी रोजा रखना चाहिए।

परहेज

रोजे के मकसद को आप सिर्फ खाने पीने के परहेज से नेकी हासिल कर पूरा नहीं कर सकते हैं।इसका उद्देश्य मन,बुद्धि,जुबान से शुद्धि होकर अल्लाह की इबादत करना हैं। रोजा रखना एक बेहतर इंसान बनने की प्रैक्टिस हैं

लार निगलना

रोजा को लेकर ये भी मिथक हैं कि आप लार(Saliva) नहीं घूंट सकते हैं। ऐसा बिल्कुल गलत हैं, मुंह में लार आने की स्थिति में आप उसे घूंट सकते हैं।

इच्छाओं से पार पाना

रोजा रखने का मकसद ही अपनी इच्छाओं पर काबू पाना हैं, जैसे कि खाना, पानी और शारीरिक संबंध से जुड़ी चीजें। रोजा दूसरों को स्लाइवा लेने से टूटता हैं इसलिए रोजे के दौरान अपने पार्टनर को किस करने से बचें।

ब्रश करने से टूटेगा रोजा

ब्रश करने से भी रोजा नहीं टूटता जब तक आप टूथपेस्ट के स्लाइवा को घूंट ने ले, ऐसा करने पर आपका रोजा टूट सकता हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

विटामिन की कमी होने पर शरीर देता है ये संकेत