रणबीर और आलिया ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था। राहा दो महीने की हो चुकी है। लेकिन अब तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया।
अभी तक आलिया रणबीर की बेटी को कोई नहीं देख पाया है लेकिन आखिरकार मीडिया ने कपल की क्यूट बेटी की पहली झलक देख ही ली है।
रणबीर ने खुद अपनी बेटी की फोटो मीडिया को दिखाई है। बता दें कि हाल ही में रणबीर, आलिया और नीतू ने एक छोटा सा गेट-टू-गेदर रखा, जिसमें मीडिया और फोटोग्राफर्स को बुलाया।
इसी गेट-टू-गेदर में रणबीर ने राहा की फोटो मीडिया को दिखाई। हालांकि रणबीर आलिया और नीतू ने रिक्वेस्ट किया कि मीडिया राहा की फोटो को पब्लिक ना करें।
रणबीर ने बेटी की झलक मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने नहीं दिखाई। इसके बाद कपूर फैमिली ने मीडिया को चाट भी खिलवाई।