Ranbir Alia: रणबीर और आलिया ने मीडिया को दिखाई बेटी की पहली झलक


By Ekta Sharma07, Jan 2023 06:20 PMnaidunia.com

रणबीर आलिया की बेटी राहा

रणबीर और आलिया ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था। राहा दो महीने की हो चुकी है। लेकिन अब तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया।

मीडिया के साथ गेट टू गेदर

अभी तक आलिया रणबीर की बेटी को कोई नहीं देख पाया है लेकिन आखिरकार मीडिया ने कपल की क्यूट बेटी की पहली झलक देख ही ली है।

रणबीर ने दिखाई बेटी की झलक

रणबीर ने खुद अपनी बेटी की फोटो मीडिया को दिखाई है। बता दें कि हाल ही में रणबीर, आलिया और नीतू ने एक छोटा सा गेट-टू-गेदर रखा, जिसमें मीडिया और फोटोग्राफर्स को बुलाया।

राहा की फोटो

इसी गेट-टू-गेदर में रणबीर ने राहा की फोटो मीडिया को दिखाई। हालांकि रणबीर आलिया और नीतू ने रिक्वेस्ट किया कि मीडिया राहा की फोटो को पब्लिक ना करें।

कपूर फैमिली ने दी चाट पार्टी

रणबीर ने बेटी की झलक मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने नहीं दिखाई। इसके बाद कपूर फैमिली ने मीडिया को चाट भी खिलवाई।

Giorgia Andriani: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का हाॅट फोटोशूट