रणबीर कपूर, रश्मिका, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल 1 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और आते ही तहलका मचा दिया।
एनिमल फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन ही अपना अंदाज दिखा दिया और यह जता दिया कि इसे रोकना बेहद मुश्किल होगा।
रणबीर की फिल्म ने ओपनिंग डे के दिन ही विश्व में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। बता दें कि इस फिल्म की लागत भी केवल 100 करोड़ रुपए थी।
फिल्म एनिमल थिएटरों में काफी ज्यादा धमाल मचा रही है और कई मूवीज के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए जा रही है। पहले दिन वर्ल्डवाइड में 116 रुपए की कमाई हुई थी।
वैसा ही इस मूवी का नजारा रिलीज के दूसरे दिन भी देखने को मिला और रणबीर की मूवी ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 230 करोड़ की कमाई कर ली।
वैसा ही इस मूवी का नजारा रिलीज के दूसरे दिन भी देखने को मिला और रणबीर की मूवी ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 230 करोड़ की कमाई कर ली।
इस फिल्म की कमाई भारत में कुल अब तक दो दिन में 131 करोड़ हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार पहले ही दिन फिल्म ने 58 लाख 37 हजार रुपए की कमाई की थी।
फिल्म एनिमल के जरिए रणबीर कपूर और बॉबी देओल पूरी तरह से छा गए। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
एक तरफ जहां रणवीर और बॉबी की एक्टिंग की बात हो रही है वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री रश्मिका के चर्चे भी लोग खूब कर रहे हैं। उनकी कलाकारी भी शानदार रही है।