आने वाले 20 मार्च दिन बुधवार को रंगभरी एकादशी मनाया जाएगा। रंगभरी एकादशी को ही आमलकी एकादशी के नाम से भी लोग जानते हैं।
ऐसी धार्मिक मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन ही माता पार्वती अपने ससुराल आई थीं। यानी इस दिन को उनके स्वागत के लिए चुना गया है।
इस रंगभरी एकादशी के दिन से ही भारत के कई हिस्सों में होली का आरंभ हो जाता है। साथ ही इस दिन को बाबा विश्वनाथ की उपासना भी की जाती है।
इस बार आमलकी एकादशी के दिन पर शुभ संयोग का निर्माण होने जा रहा है। फाल्गुन मास की यह एकादशी बेहद ही खास मानी जा रही है।
रंगभरी एकादशी के दिन पुष्य नक्षत्र और रवि योग का निर्माण होने जा रहा है। यह अद्भुत संयोग करीब 20 साल के बाद बनने के लिए तैयार है।
इस संयोग के बाद माता पार्वती और शिव की महिमा कुछ राशियों के ऊपर होने वाली है। आइए उन राशियों के बारे में हम आपको बताते हैं।
इन राशियों में मेष, मिथुन, तुला और धनु शामिल हैं जिन्हें माता पार्वती का विशेष आशीर्वाद मिलने वाला है। आपके पास अचानक धन की बरसात हो सकती है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।