Rani Mukerji: रानी मुखर्जी अपने बर्थडे पर लॉन्च करेंगी अपनी ऑटोबायोग्राफी


By Ekta Sharma01, Oct 2022 12:15 PMnaidunia.com

लेखक बनी रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी अपनी किताब अपने जन्मदिन पर रिलीज करने वाली हैं। इस किताब में लोगों को रानी मुखर्जी की लाइफ की बातें पढ़ने को मिलेगी।

बर्थडे पर लॉन्च करेंगी किताब

किताब में रानी अपने 23 साल के करियर के बारे में बताएंगी। उनकी ऑटोबायोग्राफी में उनकी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ भी होगी।

रानी की अनकही कहानी

रानी की इस बुक की खबर इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली है। उनकी इस किताब से अदाकार की जिंदगी के कई राज हमें जानने को मिलेंगे।

रानी ने कही ये बातें

रानी के कहा मैंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 25 सालों में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। मेरी यह किताब आपको मेरे करियर के बारे में बताएगी।

रानी मुखर्जी का वर्कफ्रंट

रानी मुखर्जी को आखिरी बार बंटी बबली 2 में देखा गया था। अब वे अगली फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे में दिखाई देंगी।

Richa Ali Wedding: ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की रस्में शुरू