तेजी से कम हो रहा वजन इन गंभीर समस्याओं की ओर करता है इशारा


By Hemraj Yadav2023-04-13, 16:16 ISTnaidunia.com

डायबिटीज

जो लोग कभी भी अपना शुगर लेवल चेक नहीं करते, लेकिन तेजी से उनका वजन घट रहा हो, तो यह डायबिटीज का संकेत है। ऐसे में तुरंत शुगर चेक करवाना चाहिए।

लिवर सिरोसिस

यह ऐसी शारीरिक परेशानी है, जिसमें लिवर जरूरी डाइजेस्टिव एंजाइम्स नहीं बना पाता। इससे भोजन पचने में दिक्कत होती है और भूख नहीं लगती। इससे वजन घटने लगता है।

रूमेटोइड अर्थराइटिस

रूमेटोइड अर्थराइटिस के कारण हड्डियों पर असर पड़ता है। इस बीमारी की शुरुआत में भी वजन तेजी से कम होने लगता है। 30 से 50 की उम्र के बीच इसका खतरा ज्यादा होता है।

कैंसर और टीबी

कैंसर या टीबी होने पर लोगों में भोजन के प्रति अरुचि होती है, जिससे लोगों का वजन घटने लगता है। समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए।

इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज

तेजी से घटता वजन इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज की ओर भी इशारा करता है। यह पाचन से जुड़ी एक बीमारी है, जो कई प्रकार की रोगों की वजह दे सकती है।

हाइपर थायराइड

थायराइड दो तरह का होता है। हाइपोथायराइड में वजन तेजी से बढ़ता है तो हाइपर थायराइड में वजन तेजी से घटने लगता है। थायराइड हार्मोंस के ओवरएक्टिव की वजह से ऐसा होता है।

डिप्रेशन

डिप्रेशन या जरूरत से ज्यादा तनाव लेने से लोग खाने में कम रुचि लेने लगते हैं। इसकी वजह से भी उनका वजन कम होने लगता है।

सलमान खान के लिए लकी है ईद, हिट रही हैं ये फिल्में