रश्मिका मंदाना जैसी ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें ये टिप्स


By Sahil24, Apr 2024 11:00 AMnaidunia.com

रश्मिका मंदाना

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना किसी परिचय की मोहताज नहीं है। रश्मिका फिल्मों के अलावा, फैशन सेंस और खूबसूरती के लिए भी चर्चा में रहती हैं।

स्किन का रखती हैं ख्याल

रश्मिका मंदाना कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वह अपनी स्किन का खास ख्याल रखती हैं। गर्मियों के दिनों में एक्ट्रेस त्वचा को बेहतर रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करती हैं।

ऐसी चीजें नहीं खाती हैं रश्मिका

रश्मिका मंदाना अपनी स्किन को बेहतर ढंग से समझती हैं। इस वजह से वह ऐसी चीजें नहीं खाती हैं, जिससे उनकी स्किन को एलर्जी हो सकती है।

2 लीटर पानी

रश्मिका ने बताया कि वो हेल्दी स्किन के लिए 2 लीटर पानी जरूर पीती हैं। दरअसल, पानी भरपूर मात्रा में पीने से स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है।

हेल्दी डाइट

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने यह भी बताया कि वो स्किन को हेल्दी रखने के लिए हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं। बता दें कि ज्यादा जंक फूड खाने से त्वचा को भी नुकसान होता है।

सनस्क्रीन लगाती हैं रश्मिका

रश्मिका मंदाना घर से बाहर बगैर सनस्क्रीन लगाए नहीं निकलती हैं। ऐसा करने से गर्मियों के दिनों में धूप से उनकी त्वचा का बचाव होता है।

विटामिन सी सीरम

रश्मिका मंदाना रोजाना विटामिन सी सीरम का भी इस्तेमाल करती हैं। इसकी मदद से उनकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग नजर आती है।

स्किन को करती हैं मॉइस्चराइज

एक्ट्रेस कभी भी अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करना नहीं भूलती हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए त्वचा को मॉइस्चराइज करना भी जरूरी होता है।

रश्मिका मंदाना के ग्लोइंग फेस के राज को लेकर यहां हमने बात की। ऐसी ही अन्य फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ओटीटी पर छाया चमकीला, जानें फिल्म की कहानी